Hindi News >>>Uttar Pradesh >>> सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन प्रशिक्षण भली प्रकार से करें प्राप्त, न हो लापरवाही
Kanpur Dehat:सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन प्रशिक्षण भली प्रकार से करें प्राप्त, न हो लापरवाही
विकास भवन सभागार कक्ष में चल रहे जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम
Prime Today Desk
Published: 2022-01-15 12:48:09
पीटीएन राघवेन्द्र सिंह - कानपुर देहात : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास भवन सभागार कक्ष में चल रहे जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है तो प्रशिक्षण भली प्रकार से प्राप्त कर लें ।
प्रशिक्षण लेने में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन को संपन्न कराएंगे, इसके लिए प्रशिक्षण बहुत ही जरूरी है, प्रशिक्षण के समय कोविड-19 के दृष्टिगत मार्क्स, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन अवश्य करें, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी तथा सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्था है को सुनिश्चित कराएंगे तथा प्रशिक्षण बारीकी से प्राप्त करें।
वही मुख्य अधिकारी ने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को भली प्रकार से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रशिक्षण मे किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा प्रशिक्षण बार-बार अवश्य प्राप्त करें तथा अपने दायित्वों का भली प्रकार से अध्ययन कर ले तथा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं को भली प्रकार से सुनिश्चित कराएंगे।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।