अम्बेडकरनगर ,काशी मिश्रा: टांडा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर पलसाना में नहर के किनारे अज्ञात मिले शव की पहचान होने के बाद टांडा कोतवाली पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
बताते चलें कि गत 13 जनवरी को टांडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सलेमपुर परावल नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान जिया लाल पुत्र सीताराम निवासी ग्राम चंदवारा थाना कोतवाली टांडा के रूप में हुई थी।
उक्त घटना के संबंध में मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 9 बटा 22 धारा 302 201 व 3(2)एससी एसटी एक्ट दर्ज किया था जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच करते हुए मित्रसेन पुत्र नागेश्वर भारती निवासी पुन्थर थाना कोतवाली जियालाल की पत्नी मनभावती को टांडा पुलिस ने 17 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर धर्म नगर हाईवे पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया दोनों कहीं जाने की फिराक में खड़े थे