सैकड़ों कार्यकर्ताओं व दर्जनों वरिष्ठ लोगों के समक्ष राज्य मंत्री सुरेश पासी जो की जगदीशपुर विधानसभा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी है, उन्होंने पिछले सभी गिले शिकवे भुलाने व एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाने व जगदीशपुर में कमल खिलाने का जनता से अनुरोध किया,
इस मौक़े पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश सचिव तौसीफ़ खान द्वारा अल्पसंख्यक सभा ज़िला सचिव रानू राईन व अल्पसंख्यक सभा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आफ़ताब का स्वागत करते हुये शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
श्रीराम, रामचन्द्रपुर, दाहूगंज, रामकरन पट्टी, दोमाठ सहित दर्जनों गांवों में डोर टू डोर सम्पर्क करके उन्होंने एनडीए के पक्ष मे माहौल बनाते हुए वोट की अपील किया ।
जनपद की पांचों विधान क्षेत्रों में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में जनपद की जनता का भी बड़ा योगदान रहेगा।