पुलिस की जांच रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ का पूर्व में महोबा की एक महिला मित्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके बाद में महोबा में ही जीम चलाने वाले टीपू साहू के जिम में उस लड़की का आना जाना हुआ और फिर जिम संचालक के साथ उसकी दोस्ती परवान चढ़ी मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया
चौकी पर तैनात इंचार्ज समेत तीन दरोगा, चार हेड कांस्टेबल और सात सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है साथ ही साथ इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं
मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी ( Arpit Saini) के बारे में जिसने फेसबुक ( Facebook ) पर एक पोस्ट डाली और उस पोस्ट में लिखा था " मेरी मौत का लाइव टेलीकास्ट " अब गनीमत रही की पोस्ट को देखते हुए कुछ मित्रों ने उसे कानपुर पुलिस को ट्वीट कर दिया।